नई दिल्ली, 07 अप्रैल, (वीएनआई)
1. नरेंद्र मोदी :- विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मैं आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। आप सभी स्वस्थ रहें और अन्य लोगों को भी स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करें।
2. कुमार विश्वास :- \"पुकारे आँख में चढ़कर तो खूँ को खूँ समझता है
अँधेरा किस को कहते हैं ये बस जुगनू समझता है
हमें तो चाँद-तारों में भी तेरा रूप दिखता है
मोहब्बत में नुमाईश को अदाएं तू समझता है.
3. माधुरी दीक्षित :- विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं। हम एक-दूसरे को स्वस्थ रखने के लिए मिलकर काम करें।
4. प्रीतम :- कोलकाता में कदम रखा है। आईपीएल के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति देने वाला हूं। घर लौटकर हमेशा ही अच्छा लगता है।
5. ऐश किंग :- हैलो कोलकाता। मैं लौट आया हूं। मुझे अपनी लाइव आईपीएल प्रस्तुति का हिस्सा बनाने के लिए प्रीतम का शुक्रिया। इसे कल पूरा विश्व देखेगा।