हवाना/वाशिंग्टन 20 मार्च (वीएनआई) छत्तीस के आंकड़े के दौर से गुज़रते हुए पिछले डेढ साल से संबंध सामान्य बनाने की प्रक्रिया मे जुटे अमरीका क्यूबा के बीच रिश्ते सुधारने के बीच अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा के साथ आज 2 दिन की क्यूबा यात्रा पर हवाना पहुँच रहे हैं. हवाना मे वे क्यूबा के राष्ट्रपति राओल कास्त्रो से भेंट करेंगे
1928 के बाद में किसी अमरीकी राष्ट्रपति की यह पहली क्यूबा यात्रा है. इससे पूर्व सन 1928 मे अमरीका के उस समय के राष्ट्रपति केल्विन कूलिज क्यूबा गये थे. गौरतलब है कि तकरीबन 14 माह पूर्व बराक ओबामा ने क्यूबा अमरीका के संबंधो को सामान्य करने संबंधित पहल की थी तब से दोनो देश संबंध सुधारने के लिये अनेक कदम उठा चुके हैं विशेष तौर पर व्यापार और पर्यटन के क्षेत्र मे.