मुंबई, 19 जुलाई (वीएनआई)| देश के शेयर बाजार में आज मिलाजुला असर देखा गया। सेंसेक्स 40.96 अंकों की मजबूती के साथ 27,787.62 पर और निफ्टी 19.85 अंकों की बढ़त के साथ 8,528.55 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 43.39 अंकों की बढ़त के साथ 27790.05 पर खुला जबकि 40.96 अंकों की गिरावट के साथ 27,787.62 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,826.69 के उच्चतम जबकि 27,637.98 के निचले स्तरों को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.6 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,514.30 पर खुला जबकि 19.85 अंकों की कमजोरी के साथ 8,528.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,540.05 के ऊपरी और 8,476.70 के निचले स्तर को छुआ।