मुंबई, 22 अप्रैल, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बीते मंगलवार को देर रात इस संबंध में एक ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने पीएम मोदी और रेल मंत्रालय से मांग की है कि अप्रैल के अंत तक स्पेशल ट्रेन को लेकर कोई गाइडलाइन जारी करनी चाहिए। वहीँ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे राहत शिविरों में 6 लाख मजदूरों को खाना और दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
गौरतलब है पूरे देश में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए तीन मई तक लॉकडाउन किया गया है। वहीँ इस लॉकडाउन से बड़ी संख्या में मजदूर महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में फंस गए हैं। वहीं फैक्ट्रियां, निजी संस्थान और निर्माण कार्य बंद होने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
No comments found. Be a first comment here!