अमेरिकी विदेश मंत्री टिलरसन ब्रिटेन दौरे पर

By Shobhna Jain | Posted on 26th May 2017 | विदेश
altimg
वाशिंगटन, 26 मई (वीएनआई)| अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन मैनचेस्टर आतंकी हमले के संबंध खुफिया जानकारी लीक होने को लेकर मचे विवाद के बीच आज ब्रिटेन की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर हैं। विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि टिलरसन इस हफ्ते मैनचेस्टर में हुए आतंकवादी हमले के बाद ब्रिटिश-अमेरिकी एकजुटता जाहिर करने के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन से मिलेंगे। ब्रिटिश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने मैनचेस्टर बम विस्फोट जांच की जानकारी अमेरिकी मीडिया द्वारा लीक करने को लेकर अमेरिका की आलोचना की थी। 'सीएनएन' की रपट के अनुसार, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने गुरुवार को ब्रसेल्स के नाटो मुख्यालय में बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इस मामले में विरोध जताया था। अमेरिकी सूत्रों ने सबसे पहले इस घटना में शामिल आत्मघाती हमलावर की पहचान का खुलासा किया, जिसके कारण हमलावर के अन्य सहयोगियों को पकड़ने के लिए पुलिस के प्रयास प्रभावित होने की चिंता बढ़ गई। इसके बाद 'न्यूयॉर्क टाइम्स' द्वारा घटनास्थल की तस्वीरें प्रकाशित की गईं। टिलरसन और जॉनसन कार्लटन गार्डन में बैठक करेंगे। यह ब्रिटिश विदेश मंत्री का आधिकारिक निवास है। वह विदेश नीति, आतंकवाद पर भविष्य की कार्रवाई, ब्रिटेन में आठ जून के आम चुनाव और व्यापार संबंधों के सुधार जैसे कई विषयों पर चर्चा करेंगे। टिलरसन और जॉनसन मैनचेस्टर हमले के पीड़ितों के लिए एक शोक पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी करेंगे। ट्रंप ने एक लिखित बयान में सूचनाओं के सार्वजनिक होने पर अफसोस जताया। मैनचेस्टर हमले के सिलसिले में अबतक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें मैनचेस्टर, विगान और न्यूनीटन से हुईं गिरफ्तारियां शामिल हैं। इनमें से आठ लोग अब भी हिरासत में हैं। प्रारंभिक जांच से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आत्मघाती हमलावर सलमान आबिदी ने हमले से कुछ माह पहले सीरिया यात्रा के दौरान कथित तौर पर आईएस से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इस हमले को लेकर पुलिस की छापेमारी जारी है और ब्रिटेन में पहली बार विशेष रूप से प्रशिक्षित सशस्त्र अधिकारियों को गश्ती दल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 23rd Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
महसूस करना

Posted on 12th Mar 2016

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india