नई दिल्ली 03 जून, (वीएनआई), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), दिल्ली ने 34 आईटी मैनेजर एवं आईटी असिस्टेंट की कॉन्ट्रैक्ट भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए है। इच्छुक उम्मीदवार 13 से 14 जून तक साक्षात्कार के लिए आमंत्रित हैं.
पद का नाम: आईटी मैनेजर
पदों की संख्या: 12
वेतनमान: 50000 रुपये
पद का नाम: आईटी असिस्टेंट
पदों की संख्या: 22
वेतनमान: 22000 रुपये
शैक्षणिक योग्यता :
आईटी मैनेजर के लिए : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.E./ B.Tech (Computer Science) और साथ में 6 से 8 वर्ष का अनुभव।
आईटी असिस्टेंट के लिए : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BCA / Diploma in CS/IT साथ में 2 से 4 वर्ष का अनुभव।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा.
अधिक जानकारी के लिए यंहा देखे:-
esic.nic.in/backend/writereaddata/recruitment/a9cb6e67eae184c57ffcee86bc6053af.pdf