नई दिल्ली, 28 अक्टूबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से यूरोपीय संघ के सांसदों के 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज मुलाकात की है।
सूत्रों को मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान इन्होंने कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा की और अनुच्छेद 370 हटने क बाद वहां की स्थिति के बारे में जाना। वहीँ एक रिपोर्ट के अनुसार ये पैनल 29 अक्टूबर को कश्मीर का दौरा करेगा।
गौरतलब है कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त किया गया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने इस मुद्दे का अंतराष्ट्रीयकरण करने की काफी कोशिश की और भारत पर कई तरह के आरोप भी लगाए थे।
No comments found. Be a first comment here!