लंदन,21 जून (सुनीलकुमार/वीएनआई) ब्रिटेन मे योरोपीय यूनियन मे बने रहने को लेकर समर्थको और विरोधियो के बीच चल रही जबर्दस्त लॉबिंग के बीच ब्रिटेन के जाने माने मशहूर् फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकम ने कहा है कि वे चाहते है ब्रिटेन योरोपीय यूनियन मे ही बना रहे . उन्होने आज कहा' हम एक ऐसी जीवंत तथा एक दूसरे से जुड़ी दुनिया मे रहते है ,जहा मिल जुल कर रहने से ही हम मजबूत बनते है.डेविड ने इन्स्टाग्राम् पर लिखा' वे चाहते है उनके बच्चे,नाती पोते इसी साझी दुनिया मे रहे जहा समस्याओ का मिल कर समाधान हो.' उन्होने कहा वे ब्रिटिश खिलाड़ियो के साथ साथ योरोप भर के खिलाड़ियो के साथ खेलते रहे है. बेकम ने कहा इस जनमत संग्रह का नतीजा कुछ भी हो यह तय है कि ब्रिटेन हमेशा ग्रेट ही रहेगा.
गौरतलब है कि इस मुद्दे पर ब्रिटेन मे परसो यानि 23 जून को जन मत संग्रह हो रहा है जिसमे जनता सीधे वोट कर बतायेगी कि वे योरोपीय यूनियन मे रहना चाहती है या उससे निकलना चाहते है, उसी के आधार पर सरकार इस बारे मे फैसला लेगी. इस मुद्दे पर समर्थक 'रीमेन' और विरोधी ' लीव' नाम से लॉ्बिंग कर रहे है.वी एन आई