रांची, 08 मार्च, (वीएनआई) रांची में आज खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 32 रनों से हरा दिया। इस हार के बाद भी भारत के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 313/5 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली के 41वें शतक के बावजूद 281 रन पर ही सिमट गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला शतक जड़ने वाले उस्मान ख्वाजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले टॉस हार कर बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान आरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा के बीच पहले विकेट के लिए 193 रन की मजबूत साझेदारी हुई। उस्मान ख्वाजा ने 113 गेंदों पर 104 रन की पारी खेल एकदिवसीय में अपना पहला शतक जमाया, जबकि फिंच ने भी 93 रन की पारी खेली। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 47 रन, मार्कस स्टॉयनिस ने नाबाद 31 रन और एलेक्स कैरी ने नाबाद 21 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए।
जवाब में 314 रन के लक्ष्य का पीछा करते भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही, दोनों सलामी बल्लेबाज़ रोहित 14 रन और धवन 1 रन बनकर सस्ते में आउट हो गए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कप्तान विराट कोहली ने 95 गेंद में 123 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं विजय शंकर ने 32 रन, धोनी ने 26 और जाधव ने भी 26 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा, पैट कमिंस और रिचर्डसन ने 3-3 विकेट झटके। जबकि नाथन लियोन को एक विकेट मिला।
No comments found. Be a first comment here!