नई दिल्ली, 18 जनवरी, (वीएनआई) इकोनॉमिक फोरम के दावोस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के दौरान टेलीप्रॉम्प्टर ख़राब हो जाने को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने तंज कसते हुए कहा है कि टेलीप्रॉम्प्टर भी प्रधानमंत्री मोदी का झूठ नहीं झेल सका।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर सबसे ज्यादा झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, प्रधानमंत्री ने इतना झूठ बोला कि टेलीप्रॉम्प्टर भी उसे झेल नहीं सका। वहीं उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से पक्ष-विपक्ष के बीच जारी बयानबाजी के बीच राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर यह हमला बोला।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने बीते सोमवार को पांच दिवसीय विश्व आर्थिक मंच के दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन के पहले दिन ऑनलाइन संबोधित किया, जिसमें कई अन्य वैश्विक नेता शामिल हुए जो 2022 में दुनिया की स्थिति के लिए अपने दृष्टिकोण साझा करेंगे। इस बीच संबोधन के दौरान ही उनके सामने लगा टेलीप्रॉम्प्टर खराब हो गया, जिसमें देखकर वो अपना भाषण पढ़ रहे थे। इस दौरान ही उन्हें बीच में रुकना पड़ा, फिर कुछ देर बाद उन्होंने फिर अपनी बात शुरू की।
No comments found. Be a first comment here!