नई दिल्ली, 15 अप्रैल (वी एन आई) राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने डेनमार्क की महारानी मारग्रेथा द्वितीय को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए भारत और डेनमार्क के बीच मित्रता और सहयोग, संबंधो के किए उनके व्यक्तिगत योगदान की प्रशंसा की है और विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले दिनों में दोनों देशों और जनता के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे
उन्हे भेजे एक शुभकामना संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “मुझे आपको भारत की जनता की ओर से जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बेहद खुशी हो रही है। इस अवसर पर मैं डेनमार्क के लोगों की प्रगति व खुशहाली एवं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।” वी एन आई