सेन फ्रांसिस्को, 21 नवंबर (अनुपमाजैन/वीएनआई) सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने घोषणा की है कि अपनी बिटिया के जन्म के बाद वे दो माह का पितृत्व अवकाश लेंगे। जकरबर्ग ने आज अपने फेसबुक पर यह खबर साझा की .गत जुलाई मे भी जकरबर्ग और उनकी पत्नि प्रिसला चेनन ने फेस बुक पर ही घोषणा की थी कि वे मॉ-बाप बनने जा रहे है.उनकी पत्नि प्रिसला चीनी मूल की है. प्रिसला के इससे पूर्व तीन बार गर्भपात हो चुके है
जकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, 'यह बेहद निजी फैसला है, अध्ययन के मुताबिक, जब भी कामकाजी माता-पिता अपने नवजात के लिए वक्त निकालते हैं, यह बच्चे के साथ ही परिवार के लिए बहुत अच्छा होता है।' मार्क जकरबर्ग किसी भी मॉ बाप की तरह बिटिय़ा के जन्म को लेकर बेहद उत्साहित है. गत सितंबर मे उन्होने कंपनी के मुख्यालय में आयोजित टाउनहॉल सेशन मे अपनी बेटी के भविष्य को ले कर एक भारतीय द्वारा पूछे गये सवाल का खुल कर जबाव दिया था. वीडियो के जरिए नई दिल्ली के गोपाल नामक युवक ने जकरबर्ग से पूछा, 'अब आप एक बेटी के पिता बनने वाले हैं, जब वह 16 साल की हो जाएगी तो आप उसका कैसा भविष्य देखते हैं?'
जकरबर्ग ने जबाव दिया था ; मैं चाहता हूं कि वह एक सुरक्षित और अच्छे माहौल में आगे पढ़े।दुनिया में कोई लड़ाई या तनाव न हो। उसे आगे बढ़ने के लिए अच्छा माहौल मिले। फिर भले ही वह श्वेत या अश्वेत हो। इसके साथ ही, वह पक्षपात की शिकार न हो। लड़का या लड़की का फर्क न हो। लड़की होने के साथ उसे दुनिया की हर वह चीज मिले जिसे वह हासिल करने की क्षमता रखती हो। वह तकनीक का भरपूर इस्तेमाल करे। एक टच से वह किसी से भी कनेक्ट हो सके, ऐसा भविष्य जरूरी है।
पितृत्व अवकाश की जानकारी साझा करते हुए जकरबर्ग ने फेसबुक पर लिखा ' यह हमारी जिंदगी में एक नया अध्याय होगा। ' उन्होंने कहा कि इससे पहले दो साल के अंदर तीन बार प्रिसिला का गर्भपात हुआ।फेसबुक के नियमों के मुताबिक, उसके अमेरिकी कर्मचारी चार माह का मातृत्व या पितृत्व अवकाश ले सकते हैं। जकरबर्ग अक्सर फेस बुक पर अपने निजी जीवन से संबंधी जानकारी साझा करते रहे है
हालांकि जकरबर्ग ने यह साफ नहीं किया कि उनकी अनुपस्थिति में सोशल नेटवर्किंग कंपनी का कामकाज कौन संभालेगा। वी एन आई