नई दिल्ली, 4 जून (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पांच देशों के दौरे पर रवाना हो गए। इस दौरान वह अफगानिस्तान, कतर, स्विट्जरलैंड, अमेरिका और मेक्सिको की यात्रा पर जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी अफगानिस्तान के हेरात के लिए रवाना हो रहे हैं। इसके साथ ही उनका पांच दिवसीय दौरा शुरू हो रहा है।"
प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के पहले पड़ाव में अफगानिस्तान के हेरात में रुकेंगे, जहां वह अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ मिलकर संयुक्त रूप से भारत-अफगान मित्रता बांध का उद्घाटन करेंगे। इसे पहले सलमा बांध के रूप में जाना जाता था। इसका भारत की सहायता से दोबारा निर्माण किया गया।राष्ट्रपति गनी की मेजबानी में आयोजित भोज के बाद मोदी कतर के दोहा जाएंगे, जहां वह आज ही कतर के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बिन नसर बिन खलीफा अल थानी से मुलाकात करेंगे। वह शनिवार को दोहा में भारतीय कर्मचारियों के शिविर का भी दौरा करेंगे। वह रविवार को कतर के अमीर तमीम बिन हमाद अल थानी से मुलाकात करेंगे।
वह रविवार को ही स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। मोदी छह जून को स्विस परिसंघ के अध्यक्ष जोहान स्नाइडर अम्मान के साथ बैठक करेंगे और कई कारोबारियों से मुलाकात करेंगे। इसी दिन वह अमेरिकी के लिए रवाना होंगे, जहां वह राष्ट्रपति ओबामा से मुलाकात करेंगे और संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वह आठ जून को मेक्सिको सिटी के लिए रवाना होंगे, जहां वह मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो से मुलाकात करेंगे।