नई दिल्ली, 02 अगस्त, (वीएनआई) सर्वोच्च न्यायलय ने बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बच्चियों से रेप का शर्मनाक मामला सामने के बाद स्वत: संज्ञान लेते हुए बिहार और केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है।
सर्वोच्च न्यायलय ने बिहार और केंद्र सरकार से इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बच्चियों के साथ रेप का मामला तब सामने आया था जब टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट बिहार सरकार को सौंपी थी। ब्रजेश ठाकुर के संरक्षण में चलने वाले मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह से 34 लड़कियों से दुष्कर्म की पुष्टि हो चुकी है।
टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कैसे इन बालिका गृह में छोटी-छोटी बच्चियों का शोषण किया जाता रहा। जबकि इस सनसनीखेज मामले के खुलासे के बाद देशभर में गुस्सा फूट पड़ा है और इस कांड के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। वहीं मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बच्चियों से रेप का शर्मनाक मामला सामने आने के बाद एक और शेल्टर होम से संदिग्ध खबरें आई थीं। जिसके बाद इस बालिका गृह पर पुलिस ने कार्रवाई की थी।
No comments found. Be a first comment here!