लखनऊ, 12 अप्रैल (वीएनआई)| 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए बसपा उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर ने आजवरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संतीष चंद्र मिश्रा, प्रदेशाध्यक्ष राम अचल राजभर, लालजी वर्मा और रामवीर उपाध्याय मौजूद रहे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सतीश मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमें समर्थन कर रही है। इस बार हमारे प्रत्याशी को सदन पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। सतीश मिश्रा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने धन-बल का प्रयोग किया। भाजपा ने खरीद फरोख्त के साथ तमाम हथखंडे अपनाए। हमारे दो विधायकों को वोट नहीं डालने दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास जितने तरह के बल हैं, उनका प्रयोग फिर से कर लें लेकिन इस बार वे आंबेडकर को जीतने से नहीं रोक सकते। उन्नाव मामले में सवाल करने पर सतीश मिश्रा ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। नामांकन के चौथे दिन भी सपा की ओर से कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!