नई दिल्ली 10 जून (वीएनआई) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को पार्टी की 25वीं वर्षगांठ पर पार्टी के दो बड़े नेता सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी (NCP) का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की घोषणा की.आपको बता दें कि शरद पवार ने पी.ए. संगमा के साथ मिलकर1999 में इस पार्टी की स्थापना की थी.एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष के चयन के बाद शरद पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को NCP का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया
शरद पवार ने इस घोषणा के साथ ही सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नए प्रभार भी सौंपे। सुप्रिया को महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब का प्रभार दिया गया और प्रफुल्ल पटेल को मध्य प्रदेश, गोवा और राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है।सुप्रिया को एनसीपी की केंद्रीय चुनाव समिति का प्रमुख भी बनाया गया है.अजित पवार महाराष्ट्र की जिम्मेवारी निभायेंगे ।शरद पवार अब मार्गदर्शक और संकटमोचक की भूमिका निभा सकते हैं। वह अब 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी मोर्चा खड़ा करने ्मे सक्षम भूमिका निभा सकतेहैं।
हालांकि,अजित पवार की मौजूदगी में ही यह घोषणा की गई फिर भी शरद पवार के इस फैसले को अजित पवार के लिए झटका भी माना जा रहा है।एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष के चयन के बाद अजित पवार ने ट्वीट कर ्नवनिर्वाचित पदाधिकारिओं को बधाई देते हुए कहा , "राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की 24वीं वर्षगांठ पर, सांसद प्रफुल्लभाई पटेल और सांसद सुप्रियाताई सुले को माननीय शरद चंद्र पवार के मार्गदर्शन में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में चुना गया. साथ ही सांसद प्रफुल्लभाई पटेल, सांसद सुप्रियताई सुले, सांसद सुनील तटकरे, डॉ. योगानंद शास्त्री, के.के. शर्मा, पी.पी. मोहम्मद फैसल, नरेंद्र वर्मा, जितेंद्र अवध, एस आर सहयोगी कोहली, नसीम सिद्दीकी को पार्टी के भीतर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं. इन सभी साथियों को बधाई! विश्वास है कि माननीय महोदय द्वारा दी गई जिम्मेदारी को सभी साथी सफलतापूर्वक पूरा करेंगे.
आदरणीय शरद चंद्र पवार साहब के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 'दिल में महाराष्ट्र... नजर के सामने राष्ट्र...' के विचार के साथ रजत जयंती वर्ष में पदार्पण कर रही है. देश व प्रदेश के विकास में अमूल्य योगदान माना जा रहा है कि एनसीपी पार्टी का हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस लक्ष्य की दिशा में काम करेगा. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुनः बधाई!
गौरतलब है कि पवार ने पिछले महीने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे ्का प्रस्ताव, रखा था जिसका पार्टी के सदस्यों के साथ-साथ अन्य राजनीतिक नेताओं ने जोरदार प्रतिरोध किया था। पवार के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के लिए गठित एनसीपी पैनल ने 5 मई को उनके इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया था और उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया था।
No comments found. Be a first comment here!