नई दिल्ली, 9 अप्रैल, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत सरकार ने वैश्विक महामारी से जंग में 15,000 करोड़ रुपये के आपातकालीन फंड को मंजूरी दे दी है।
एक जानकारी के अनुसार आज सरकार ने 'COVID-19 इमरजेंसी रिस्पांस हेल्थ सिस्टम प्रिपेयर्डनेस पैकेज' को मंजूरी दी है। केंद्र सरकार की तरफ से जारी किया गया ये राहत पैकेज राज्य सरकारों को जारी किया जाएगा, इन पैकेज को तीन चरणों में लागू किया जाएगा। सरकार ने हर चरण के लिए अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया है। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के मामले 5000 से ज्यादा हो चुके हैं और यह नंबर लगातार तेजी से बढ़ रहा है। आपातकालीन फंड का पहला चरण एक जनवरी, 2020 से जून, 2020 के बीच होगा।
No comments found. Be a first comment here!