नई दिल्ली, 11 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दुनिया के कई देशों में सहित भारत में तेजी इसके मामले बढ़ रहे है, वहीं इन सबके बीच डब्लूएचओ प्रमुख ने भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई के धारावी मॉडल की तारीफ की.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष टेड्रोस एडेहनम ने एक अहम बयान देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के बावजूद इसे नियंत्रित करना संभव है। उन्होंने कहा,पिछले छह हफ्तों में कोरोना वायरस के मामले दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा भले ही इस महामारी का प्रकोप तेजी से फैला है, इसके बावजूद इसे अभी भी नियंत्रित किया जा सकता है। जैसे कि इटली, स्पेन, दक्षिण कोरिया और यहां तक कि मुंबई का धारावी में किया गया। उन्होंने कहा धारावी तो मुंबई का एक ऐसा इलाका है, जो बहुत घनी आबादी में फैला हुआ है। कम्युनिटी इंगेजमेंट पर एक मजबूत फोकस और कोरोना वायरस को रोकने और इसके ट्रांसमिशन की चेन तोड़ने के लिए जो बेसिक चीजें हैं, जैसे- टेस्टिंग, ट्रेसिंग, आइसोलेटिंग और संक्रमित लोगों का समय पर इलाज कर धारावाी में कोरोना वायरस को नियंत्रित किया गया है।
गौरतलब है कि पूरी दुनिया में 12,625,860 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 562,820 लोगों की जान संक्रमण के कारण जा चुकी है।