पटना 21 नवंबर (वीएनआई) बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के साथ ही विभागों का भी बंटवारा हो चुका है. कहा जा रहा था नीतीश कुमार ने लड़कियों को पोशाक योजना, साइकिल योजना जैसी जो सुविधाएं मुहैया कराईं थी, जिसने इन्हें शिक्षा की ओर खींचने का काम किया. इसलिए उन्होने निकलकर महागठबंधन को वोट दिया और महागठबंधन की ओर से चुनाव मैदान में उतरी 25 महिलाओं में से 23 ने जीत भी दर्ज की, लेकिन मंत्रिमंडल में सिर्फ़ दो महिलाओं को जगह मिली.महिला कोटे से मंत्री बनने वाली दोनों विधायक ने पहली बार विधानसभा का चुनाव जीता है.अनीता देवी राजद कोटे से मंत्री बनी हैं,अनिता देवी को पर्यटन मंत्रालय दिया गया है ,अनीता ने चुनाव में नोखा से बीजेपी के दिग्गज नेता रामेश्वर चौरसिया को हराया है. जबकि मंजू वर्मा को चैरिया बरियारपुर से जनता दल (यूनाइटेड) की विधायक हैं और उन्हे समाज कल्याण विभाग दिया गया है उल्लेखनीय है कि नीतीश कैबिनेट में पिछली बार मंत्री रहीं दो चेहरों लेसी सिंह और बीमा भारती को इस बार नीतीश कैबिनेट में जगह नहीं मिल सकी है.
बिहार कैबिनेट में सबसे अधिक प्रतिनिधित्व यादवों को मिला है. 28 सदस्यीय कैबिनेट में सात यादव हैं, जिनमें से दो तो ख़ुद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं.तेजस्वी प्रसाद यादव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के साथ पथ निर्माण विभाग,भवन निर्माण विभाग और पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी है जबकि लालू यादव के बडे बेटे तेज प्रताप को स्वास्थ्य, लघु जल-संसाधन और पर्यावरण एवं वन विभाग का मंत्री बनाया गया है