कानपुर 15 मार्च (वीएनआई) कानपुर के शिवराजपुर क्षेत्र में स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में आज तेज धमाके के साथ इमारत के ढहने से उसके नीचे कई मजदूरों के दबे होने की आशंका बनी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस जगह ये हादसा हुआ है वहां पर अमोनिया गैस के रिसाव के कारण अफरा-तफरी का माहौल है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि क्ष्रेत्र में स्थित कोल्ड स्टोरेज में लगातार आलू भराई का काम चल रहा है। इसी दौरान, अचानक तेज धमाके के साथ इमारत ढह गयी। इस कोल्ड स्टोरेज से चार घायल लोगों को निकाल कर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है । उसके अन्दर काम कर रहे 15 मजदूरों के दबे होने की आशंका बतायी जा रही है।मलबे को हटाने के लिये दमकल विभाग की गाडि़यां बुलाई गयी हैं, जो राहत और बचाव का काम कर रही हैं। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हंै। घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुये मेडिकल कॉलेज को एलर्ट कर दिया गया है ।