मुंबई, 02 अक्टूबर, (वीएनआई)। महाराष्ट्र के कटोल से विधायक आशीष देशमुख ने भाजपा को झटका देते हुए अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर को सौंप दिया।
बताया जा रहा है देशमुख पार्टी से काफी समय से नाराज चल रहे थे। आशीष देशमुख ने पहले भी कहा था कि भाजपा ने प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन पिछले चार वर्षों में देश में केवल 2.2 लाख नौकरियां पैदा की गई।
गौरतलब है आशीष पार्टीलाइन से हटकर कई बार बयानबाजी कर चुके थे जिसके कारण फडणवीस सरकार की मुश्किलें बढ़ जाती थी। आरक्षण से लेकर रोजगार के मौके पर वे अपनी ही सरकार को कई बार कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। वे लगातार कहते रहे हैं कि सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा नहीं कर सकी है। पहले भी आशीष देशमुख ने मुस्लिमों के आरक्षण के मुद्दे को उठाकर बीजेपी सरकार को मुश्किल में डाल दिया था।
No comments found. Be a first comment here!