नई दिल्ली, 15 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस दौर में विश्व बैंक ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के लिए एक बिलियन डॉलर का पैकेज देने का ऐलान किया गया है।
भारत में वर्ल्डबैंक के कंट्री डायरेक्टर जुनैद अहमद ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से अर्थव्यवस्था की गति धीमी हो गई है। भारत सरकार ने गरीब कल्याण योजना पर ध्यान लगाया है ताकि गरीबों की रक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र की तरफ से मिलने वाली चुनौतियों को पूरा करना और ऐसे हालात पैदा करना जहां अर्थव्यवस्था फिर से शुरू किया जा सके काफी अहम है
गौरतलब है देशभर में कोरोना वायरस की वजह से काफी समय से लॉकडाउन जारी है, जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीँ अस्त-व्यवस्त हुई जिंदगी को पटरी पर लाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ के महापैकेज की घोषणा की है। जिसमे उधोगो से लेकर नौकरीपेशा, किसान, मजदूर को मदद का ऐलान किया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!