नई दिल्ली, 14 अगस्त, (वीएनआई) हर वर्ष की तरह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है। वहीँ विंग कमांडर अभिनंदन बर्धमान को वीर चक्र से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा स्क्वॉड्रन लीडर मिंती अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल दिया जाएगा।
गौरतलब है अभिनंदन ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया था। अभिनंदन को पाकिस्तान ने कैद कर लिया था, लेकिन भारत के कूटनीतिक प्रयासों के बाद पाकिस्तान को उन्हें छोड़ने पर विवश होना पड़ा था। वहीँ 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों से हमला किया था।
No comments found. Be a first comment here!