इलाहाबाद, 27 जून, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया।
लखनऊ स्थित लोक भवन मीडिया सेंटर में शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा रिजल्ट की घोषणा की। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है। प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो'।
एक जानकारी के अनुसार छात्र आपना रिजल्ट upmsp.edu.in , upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर देख सकते हैं। वहीं इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 50 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था। इनमें से 30.24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जबिक 12वीं बोर्ड की परीक्षा में करीब 25.86 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। गौरतलब है इस बार 10वीं-12वीं की परीक्षा एक साथ 18 फरवरी को शुरू हुई थीं। 10वीं की परीक्षा 3 मार्च जबकि इंटर की परीक्षा 6 मार्च को समाप्त हुई थी।