सैन फ्रांसिसको, 10 अगस्त (वीएनआई)| लोकप्रिय चैटिंग ऍप वाट्सएप ने एक नया अपडेट जारी किया है, जो यूसर्ज को अपने टेक्स स्टेटस को रंगीन बैकग्राउंड के साथ साझा करने की सुविधा देगा। यह सुविधा फेसबुक के जैसी है, जहां नया स्टेटस अपडेट टाइप करने पर बैकग्राउंड रंग चुनने का विकल्प एक पॉप अप के रूप में दिखता है।
द इंडिपेंडेंट ने अपनी बुधवार की रिपोर्ट में बताया कि वाट्सएप में बैकग्राउंड को टेक्स्ट स्टेटस में जोड़ने के लिए 'पेंसिल' आइकॉन पर क्लिक करना हो, जो स्क्रीन पर नीचे के दाहिने कोने में होता है। हालांकि अभी तक यह अपडेट सभी यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है। वाट्सएप ने हाल ही में टेक्स्ट स्टेटस फीचर को दुबारा शुरू किया है, जिसे फेसबुक की स्टोरीज की तरह के 'स्टेटस' को लांच करते वक्त हटा लिया गया था।
No comments found. Be a first comment here!