नई दिल्ली, 11 मार्च, (वीएनआई) भारतीय स्टेट बैंक ने आज अपने सभी बचत खाताधारकों के लिए मिनिमम बैलेंस रखने की अनिवार्यता को समाप्त करने की घोषणा की। साथ ही बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दर तीन प्रतिशत वार्षिक कर दिया है।
एसबीआई ने आज एक बयान में कहा कि देश में वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने के लिए उसने अपने सभी 44.51 करोड़ बचत खाताधारकों के लिए औसत मासिक न्यूनतम राशि रखने की अनिवार्यता खत्म कर दी है। वहीँ अब बैंक के सभी बचत खाताधारकों को ‘जीरो बैलेंस’ खाते की सुविधा मिलने लगेगी। इसके अलावा बैंक ने त्रैमासिक आधार पर एसएमएस सेवा के लिए वसूले जाने वाले शुल्क को भी खत्म कर दिया है।गौरतलब है अभी मेट्रो शहरों के बचत खाताधारकों को औसत मासिक न्यूनतम राशि के तौर पर 3,000 रुपये, कस्बों में 2,000 रुपये और ग्रामीण इलाकों में 1,000 रुपये खाते में रखने होते हैं।
No comments found. Be a first comment here!