पैरिस, 01 अगस्त, (वीएनआई) बेस्ट फीफा मेन्स प्लेयर अवॉर्ड के लिए दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी समेत कुल 10 खिलाड़ियों को फीफा ने नामित किया है।
एक जानकारी के अुनसार, मौजूदा चैंपियंस लीग विजेता लिवरपूल के तीन खिलाड़ी इस सूची में शामिल हैं। इंग्लिश क्लब की ओर से खेलने वाले सादियो माने, मोहम्मद सलाह और वर्जिल वेन डाइक यह अवॉर्ड जीत सकते हैं। अवॉर्ड जीतने के अन्य उम्मीदवार फ्रैंकी डी योंग, मैथियास डी लिट, ईडन हैजार्ड, हैरी केन और कीलियन एम्बाप्पे हैं।
No comments found. Be a first comment here!