नई दिल्ली, 01 अप्रैल, (वीएनआई) बैंक ऑफ बड़ौदा में आज से कर्मचारियों के विरोध के बीच विजया बैंक और देना बैंक का विलय हो रहा है। दोनों ही बैंक की सभी ब्रांच बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच के रूप में काम करंगी।
गौरतलब है इस साल जनवरी में ही केंद्रीय मंत्रिमंडल से दोनों बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा के जुड़ जाने के लिए अप्रूवल मिला था। हालांकि बैंक ऑफ बड़ौदा से जोड़े गए दोनों बैंकों के कर्मचारियों में इसके खिलाफ कोर्ट में अपील की थी लेकिन गुरुवार को ये पेटिशन खारिज हो गई। वहीं शनिवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि- 1 अप्रैल 2019 से विजया बैंक और देना बैंक की सारी ब्रांच बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच के रूप में काम करेंगी। दोनों बैंकों के ग्राहकों और जमाकर्ताओं को बैंक और बड़ौदा के कस्टमर के रूप में देखा जाएगा। गौरतलब है कि बैंकों के इस मर्जर के बाद से बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक हो जाएगा। मर्ज की गई इकाई से कुल 5,042 करोड़ पैसा आएगा।
No comments found. Be a first comment here!