प्योंगयांग, 16 मार्च, (वीएनआई) अमेरिका के साथ उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता बंद कर सकते हैं और मिसाइल व परमाणु परीक्षण फिर शुरू कर सकते हैं।
एक रिपोर्ट अनुसार, विदेश उप मंत्री चो सुन-हुइ ने विदेशी राजनयिकों से कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व किम के बीच वियतनाम शिखर सम्मेलन में अमेरिका ने एक सुनहरा अवसर खो दिया। चो ने फरवरी में शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका पर गैंगस्टर जैसा रुख अपनाने का आरोप लगाया। गौरतलब है यह सम्मेलन उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु निरस्त्रीकरण प्रक्रिया पर चर्चा के लिए आयोजित किया गया था। ट्रंप एवं किम पहली बार बीते साल सिंगापुर में मिले थे।
No comments found. Be a first comment here!