मुंबई, 23 अक्टूबर, (वीएनआई) पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष पद संभाल लिया।
बीसीसीआई की आज हुई सालाना आम सभा बैठक के दौरान सौरव गांगुली ने औपचारिक तौर पर पदभार संभाला। गांगुली के साथ उपाध्यक्ष के पद पर महीम वर्मा, सचिव के रूप में जय शाह, कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और केरल के जयेश जॉर्ज संयुक्त सचिव का पद संभाला।
गौरतलब है भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में शुमार गांगुली के पदभार के साथ सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में बोर्ड का कामकाज देख रही प्रशासकों की समिति का कार्यकाल भी खत्म हो गया है। अब बोर्ड से जुड़े सभी कामकाज बीसीसीआई के चुने हुए नए प्रतिनिधि ही संभालेंगे। वहीँ सौरभ गांगुली के पास उनकी इस नई पारी के लिए सिर्फ 10 महीने का ही समय है इसके बाद उन्हें कूलिंग ऑफ पीरियड पर जाना होगा। जबकि नए अध्यक्ष गांगुली गुरुवार को सिलेक्शन कमिटी के साथ अपनी पहली बैठक करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!