नई दिल्ली, 05 अक्टूबर, (वीएनआई) उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज कहा है कि पुलिस को दबाव परे रहकर काम करने की जरूरत है।
पुलिस सुधार दिवस पर एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा कि राज्य में सरकार बदलती है तो नए सीएम के साथ डीजीपी भी नया आ आता है। आखिर इसका क्या मतलब है, डीडीपी का निश्चित कार्यकाल होना चाहिए। उपराष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का जिक्र करते हुए कहा, सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को बाहरी दबाव से मुक्त रखने के लिए निर्देश दिए हैं। जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ-साथ स्वायत्ता होनी चाहिए।
उपराष्ट्रपति नायडू ने मुख्यंत्रियों के पसंद के डीजीपी नियुक्त करने पर कहा कि डीजीपी का कार्यकाल तय होना चाहिए। राज्यों में मुख्यमंत्री बदलने के साथ डीजीपी भी बदले जाते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने पुलिस बलों के भीतर भी आंतरिक सुधारों का सुझाव देते हुए कहा, पुलिस थानों को लोगों के अनुकूल बनाने के लिए हम कई सालों से बात कर रहे हैं। सच ये है कि ऐसा नहीं हो पाया।
No comments found. Be a first comment here!