नई दिल्ली, 20 जनवरी, (वीएनआई) नए कृषि कानूनों के खिलाफ लगभग दो महीने से किसानों के जारी आंदोलन के बीच आज किसान संगठनों और सरकार के बीच 10वें दौर की बातचीत होनी है।
गौरतलब है कि यह बैठक 19 जनवरी सोमवार को होनी थी, लेकिन इसे फिर एक दिन के लिए टाल दिया गया था। ये वार्ता दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन में होगी। वहीं किसान नए कृषि कानूनों को रद्द करने की बात कर रहे हैं। तो वहीं वहीं सुप्रीम कोर्ट आज किसानों की 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के मामले पर सुनवाई भी करेगा। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की गई याचिका में 26 जनवरी को संभावित ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है क्योंकि इस रैली से गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बाधा सकती है।