नई दिल्ली, 28 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली सरकार की ओर से जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ देशद्रोह मामले की दी गई स्वीकृति के लिए कन्हैया कुमार ने केजरवाल सरकार का धन्यवाद किया है।
सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ट्विटर पर लिखा, सेडिशन केस में फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट और त्वरित कार्रवाई की जरुरत इसलिए है ताकि देश को पता चल सके कि कैसे सेडिशन क़ानून का दुरूपयोग इस पूरे मामले में राजनीतिक लाभ और लोगों को उनके बुनियादी मसलों से भटकाने के लिए किया गया है।
कन्हैया कुमार ने अन्य ट्वीट में लिखा, दिल्ली सरकार को सेडिशन केस की परमिशन देने के लिए धन्यवाद। दिल्ली पुलिस और सरकारी वकीलों से आग्रह है कि इस केस को अब गंभीरता से लिया जाए, फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल हो और टीवी वाली 'आपकी अदालत' की जगह कानून की अदालत में न्याय सुनिश्चित किया जाए। सत्यमेव जयते। गौरतलब है कन्हैया कुमार पर जेएनयू देशद्रोह के मामले में देशद्रोह का मुकदमा चलेगा। वहीं दिल्ली सरकार ने आज इसके लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को स्वीकृति दे दी।
No comments found. Be a first comment here!