नई दिल्ली, 25 मई, (वीएनआई) उत्तर भारत नें फिर से बदली मौसम की करवट से लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। वहीं आज भी कई जगह हो सकती है बारिश।
दिल्ली में इस वक्त गर्मी अपने चरम स्तर पर है। दिल्ली के मौसम में भी तब्दीली सेआज हवाएं और बारिश होने का अनुमान है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी, भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, इससे संबंधित इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
गौरतलब है शुक्रवार को यूपी, बिहार और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की खबर है, जिसके बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, कई जगहों में तो दोपहर तक रुक-रुककर रिमझिम बरसात होने के साथ ही तेज हवा भी चली। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आज भी इसी प्रकार मौसम बने रहने की संभावना है।
No comments found. Be a first comment here!