नई दिल्ली, 19 अक्टूबर, (वीएनआई) हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के आरोप में हिरासत में तीन लोगो को लिया गया है और उन तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
गुजरात एटीएस और यूपी पुलिस ने आज मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि हत्या की साजिश दुबई में रची गई और इसमें मुख्य आरोपी रशीद पठान नाम का शख्स है। वहीं डीआईजी गुजरात एटीएस ने बताया है कि मामले में तीन लोग उनकी हिरासत में हैं, तीनों ने ही हत्या में शामिल होना स्वीकार कर लिया है। जबकि यूपी डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया है कि पुलिस टीम ने पांच लोगों को हिरासत में लिया था, जिसमें दो को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। तीन लोग पुलिस की हिरासत में हैं, जिनके नाम खुर्शीद पठान, मौलाना मोहसिन शेख और फैजान हैं। गौरतलब है लखनऊ में बीते शुक्रवार को कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी।
No comments found. Be a first comment here!