न्यूयॉर्क, 3 मार्च (वीएनआई)| राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस्पात और एल्यूमिनियम पर आयात शुल्क लगाने के ऐलान के बाद शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 70.92 अंकों यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 24,538.06 पर बंद हुआ। एसएडंपी 500 सूचकांक 13.58 अंकों यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 2,691.25 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 77.31 अंकों यानी 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 7.257.87 पर बंद हुआ। अमेरिका इस्पात पर 25 फीसदी जबकि एल्यूमिनियम पर 10 फीसदी आयात शुल्क लगाने जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!