डब्लिन/नई दिल्ली, 3 जून (वी एन आई) भारतीय मूल के डॉक्टर लीयो वरधकर का आयरलैंड के प्रधानमंत्री चुन लिये गये है. लियो वरधकर ने कल सत्ताधारी पार्टी के नेतृत्व चुनाव में जीत हासिल कर ली जिससे वे देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री ्है.उनके पिता मुंबई से है तथा वह िंगलेंड चले गये थे जहा उन्होने70 के दशक मे एक आयरिश नर्स से शादी कर ली और लंदन से आयरलेंड जा बसे. जहा लियो का जन्म हुआ
लीयो वरधकर एक समलैंगिक हैं. फाइन गेल पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में उन्हें विजयी घोषित किए जाने के बाद वरधकर (38) इस माह के अंत में आधिकारिक तौर पर ताओसीच का पदभार संभालेंगे. आयरलैंड में प्रधानमंत्री के पद को ताओसीच कहा जाता है. डबलिन के मेनशन हाउस में मतगणना के बाद उन्हें पार्टी का 11वां नेता घोषित किया गया उन्होने २००४ मे सक्रिय राजनीति मे कदम रखा. वे देश के स्वास्थय मंत्री भी रहे.
वरधकर की जीत का भारत में उनके परिवार ने भी जश्न मनाया. मुंबई में उनकी रिश्तेदार शुभदा ने कहा, ‘‘हम इस खबर से काफी खुश हैं. हम अभियान और आज की मतगणना पर नजर बनाए हुए थे. परिणाम की घोषणा होते ही हमने केक काटा और उनकी सफलता का जश्न मनाया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अभी आयरलैंड जाने पर निर्णय नहीं लिया है लेकिन मैं जल्द से जल्द उनसे मुलाकात करूंगी.’’