लखनऊ, 4 नवंबर, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली के मौके पर बड़ा फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री अन्न योजना को अगले साल मार्च तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इस योजना के तहत मार्च तक 35 किलो राशन फ्री में दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 'हमारी सरकार ने तय किया है कि प्रधानमंत्री अन्न योजना का लाभ मार्च तक देंगे। जिसमें अंत्योदय परिवार को 35 किलो खाद्यान्न के साथ-साथ दाल, खाद्य तेल, एक किलो नमक, एक किलो चीनी उपलब्ध कराएंगे।'अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पात्र गृहस्थी परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराएंगे। अगर किसी परिवार में 7 सदस्य हैं तो 35 किलो खाद्यान्न उस परिवार को मिलेगा। उसमें चावल, गेहूं, एक किलो नमक, तेल, दाल उपलब्ध कराएंगे। यह दिसंबर से जारी हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल में जनता को मुफ्त राशन देने के लिए इस योजना को शुरू किया गया था, लेकिन अब सरकार ने इसे मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया है, क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि सरकार के इस फैसले से राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा।