लखनऊ, 22 दिसंबर, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश में नागरिकता कानून को लेकर तनाव की स्थिति के बीच तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के लखनऊ पहुंचने पर पुलिस ने रोक लगा दी गई है।
यूपी डीजीपी ने कहा कि लखनऊ में धारा 144 लागू है, ऐसे में टीएमसी नेताओं को हम यहां आने की अनुमति नहीं देंगे। उनके यहां आने से तनाव बढ़ सकता है। उन्होंने पहले भी दावा किया था कि लखनऊ हिंसा में बाहरी लोगों का हाथ रहा है। इस बीच लखनऊ में 24 दिसंबर तक के लिए स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं
गौरतलब है कि राज्य में बीते शनिवार को भी कई जगहों पर हिंसक विरोध-प्रदर्शन हुए। कानपुर और रामपुर में भीड़ ने आगजनी की और पुलिस के साथ झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि विभिन्न जिलों में गुरुवार से चल रही हिंसा में अब तक कम-से-कम 18 लोग मारे जा चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!