अहमदाबाद, 25 अगस्त, (वीएनआई) गुजरात में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल आज से अपने आवास पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे। उनके इस अनशन के चलते जूनागढ़ में धारा 144 लगाई गई है।
हार्दिक पटेल को राज्य सरकार ने अनशन करने की अमुमति नहीं दी थी। इसके बाद पाटीदार नेता ने ऐलान किया है कि वे किसी भी सूरत में भूख हड़ताल करने का फैसला नहीं बदलेंगे। हार्दिक ने एसजी हाईवे के निकट स्थित अपने आवास पर अनशन शुरु कर दिया है। हार्दिक पटेल के अनशन के मद्देनजर जूनागढ़ समेत पूरे राज्य में धारा 144 लगा दी गई है। किसी तरह की अनहोने से बचने के लिए सरकार में सूरत, अहमदाबाद और राज्य के कई अन्य शहरों में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है।
वहीं एक खबर के अनुसार हार्दिक के समर्थन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस सांसद राज बब्बर और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजद नेता तेजस्वी यादव और ठाकरे भी आएंगे। पाटीदार नेता ने कहा है कि युवाओं को अधिकार और किसानों को सम्मान के लिए अपनी मांग को लेकर इस अनशन के लिए अडिग हैं। गौरतलब है कि, अगस्त 2015 को ही गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन हुआ था, जिस दौरान काफी उपद्रव हुआ था और सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया था। इस हिंसा में 14 लोगों की मौत हुई थी।
No comments found. Be a first comment here!