नई दिल्ली, 16 मई, (वीएनआई) देशभर में कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के चौथे चरण में लागू होने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिख दिल्ली में आर्थिक गतिविधियों को कुछ शर्तों के साथ खोलेने की इजाजत मांगी है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में कहा कि 33 फीसदी दुकानें खोलने की शर्त के साथ दिल्ली के शॉपिंग मॉल्स को भी खुलने की परमिशन दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की कोई छूट नहीं दी जाए। लेकिन, कंटेनमेंट जोन के बाहर ऐसी कई आर्थिक गतिविधियां हैं, जिन्हें शुरू किया जाना चाहिए। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और मास्क लगाने को अनिवार्य किया जाए। उन्होंने आगे कहा हमें ये मानते हैं कि लॉकडाउन में छूट देने के बाद, कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा होगा, लेकिन हमने उस स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, एंबुलेंस और आईसीयू आदि की व्यवस्था की है।'
No comments found. Be a first comment here!