वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कोहली ही होंगे कप्तान

By Shobhna Jain | Posted on 21st Jul 2019 | खेल
altimg

मुंबई, 21 जुलाई, (वीएनआई) बीसीसीआई की चयन समिति ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए आज मुंबई के  वानखेड़े स्टेडियम में तीनो प्रारूपों के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। टीम के कप्तान विराट कोहली ही होंगे। वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से शुरू हो रहा है, जहाँ भारतीय टीम 3 टी-20 और 3 एकदिवसीय मैच के साथ दो टेस्ट मैच खेलेगी।

एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय सीनियर चयन समिति ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी की अनुपस्थिति में टी-20 और वनडे सीरीज के लिए ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर चुना है। वहीं टेस्ट में ऋद्धिमान साहा को पंत के साथ एक्स्ट्रा विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। गौरतलब है टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज़ धोनी ने एक दिन पहले ही साफ कर दिया कि वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, तो विराट कोहली ने आराम से इनकार कर दिया था। तीनो प्रारूपों में विराट कोहली टीम के कप्तान बरक़रार रहेंगे, वहीं सिमित ओवरों में रोहित शर्मा उप कप्तान होंगे, जबकि टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे उपकप्तान होंगे।

दौरा पर पहला टी20 मैच 3 अगस्त को फ्लोरिडा में, दूसरा टी20 मैच 4 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा, और तीसरा टी-20 मैच 6 अगस्त को गयाना में खेला जायेगा। एकदिवसीय सीरीज में पहला एकदिवसीय मैच 8 अगस्त को प्रोविएंस स्टेडियम में होगा, दूसरा 11 अगस्त और तीसरा एकदिवसीय मैच 14 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में पहला टेस्ट 22 से 26 अगस्त के बीच विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड और दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से सबीना पार्क जमैका में खेला जायेगा।

भारतीय चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज दौरे पर धोनी के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को एकदिवसीय और टी20 टीम में आराम दिया है। इसके आलावा चोट के कारण वर्ल्डकप के बीच टीम से बाहर हुए शिखर धवन की सिमित ओवरों में वापसी हुई है, जबकि टेस्ट टीम में उनको जगह नहीं मिली है। वहीं वर्ल्डकप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे दिनेश कार्तिक और विजय शंकर को टीम में शामिल नहीं किया गया है। उनकी जगह मनीष पांडेय और श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है। दोनों को टी-20 में भी जगह मिली है। इसके आलावा राहुल चहर, दीपक चहर और नवदीप सैनी को युवा चेहरों के रूप में टीम में जगह दी गई है। जबकि कुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर और खलील अहमद की सिमित ओवरों में वापसी हुई है। टेस्ट टीम की बात करे तो बुमराह को टेस्ट टीम में जगह दी गई है। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी को टेस्ट टीम में जगह दी गई है। टेस्ट टीम में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की भी वापसी हुई है। 

तीनो टीमें इस प्रकार है :-

भारतीय टी-20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी 

भारतीय एकदिवसीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी 

भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day-winner
Posted on 2nd Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Bihar votes-II nd phase polling

Posted on 3rd Nov 2020

वसंत पंचमी
Posted on 12th Feb 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india