लखनऊ, 27 अप्रैल, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमे 10वीं में 80% छात्र पास हुए है तो वहीं 12वीं में 70% छात्र पास हुए है।
इस परिणाम को आप यूपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। कुछ देर बाद इस रिजल्ट को ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
यूपी बॉर्ड के हाईस्कूल में कानपुर नगर के गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है वहीं इंटरमीडिएट में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है। बागपत के तनु तोमर ने 12वी में 97.80 अंक हासिल किए। हाई स्कूल में 83.98 % प्रतिशत लड़कियां और 76.66 % लड़के पास हुए वहीं इंटर में 76.46 % लड़कियां और 64.40 % लड़के पास हुए हैं।
No comments found. Be a first comment here!