इस्लामाबाद, 26 जुलाई, (वीएनआई) पाकिस्तान के आम चुनावों में क्रिकेटर से राजनेता इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी सबसे आगे चल रही है।
इमरान की पार्टी ने अब तक के रुझानों के मुताबिक 121 संसदीय सीटों पर बढ़त बना रखी है, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज 58 सीटों पर ही आगे चल रही है। वहीं देश की बड़ी पार्टियों में से एक पीपीपी को सिर्फ 35 सीटों पर बढ़त हासिल है। वोटों की गिनती में देरी की वजह से पीएमएल-एन ने साजिश की आशंका जताई है तो वहीं चुनाव आयोग ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। चुनाव आयोग ने तकनीकी खराबी को वोटों की गिनती में हो रही देरी की वजह बताया है। अभी तक के नतीजों के मुताबिक, इस्लामाबाद के एनए 53 सीट से इमरान खान जीत गए हैं। इमरान को 92891 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को 44314 वोट मिले हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में नैशनल असेंबली की कुल 342 सीटें हैं, जिनमें से 272 सीटों पर सीधे निर्वाचन होता है, जबकि 60 सीटें महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं। किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 172 सीटों का संख्याबल जुटाने की जरूरत होती है। vahin पाकिस्तान के चुनावों में मीडिया पर भी पहरा देखने को मिला। पाकिस्तानी सैनिकों ने लाहौर समेत पंजाब सूबे के कई पोलिंग स्टेशनों में मीडियाकर्मियों को प्रवेश करने से रोक दिया। सेना ने दोपहर तीन बजे के बाद मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी।
No comments found. Be a first comment here!