नई दिल्ली,26 जनवरी (सुनील कुमार/ वी एन आई ) पूरी दुनिया के साथ गूगल के डूडल ने भी भारत के गणतंत्र दिवस पर आज भारत और हमारे तिरंगे को अपना सलाम भेजा है. देश के 67 वे गणतंत्र दिवस , भारत में संविधान लागू होने वाले दिन गूगल ने अपने होम पेज पर डूडल बनाकर देश को शुभकामनाएं दी है.आज ही के दिन 1950 में भारत में संविधान लागू हुआ था और देश एक स्वतंत्र गणतंत्र बना था
गूगल के डूडल में सजे हुए ऊंटों पर शहनाई, बाजा और दूसरे वाद्य यंत्रों को बजाते हुए व्यक्तियों को दिखाया गया है. गूगल का यह डूडल 67वें गणतंत्र दिवस के मौके पर थार रेगिस्तान में भारत-पाक सीमा पर सुरक्षाबलों के गश्त लगाने को दर्शाता है.
गणतंत्र दिवस पर बना गूगल का यह डूडल राजधानी दिल्ली में राजपथ पर होने वाली परेड का जश्न दर्शाता है. पहले खबरे थी कि इस बार अधिकारियों के दिशा-निर्देश ना मिल पाने की वजह से गणतंत्र दिवस की परेड में BSF की ऊंटों की टुकड़ी परेड में हिस्सा नहीं ले रही है. लेकिन सरकार ने 66 साल पुरानी इस परंपरा को कायम रखने का फैसला किया. आज गूगल ने ऊंटों पर बैठे 54 गार्ड्स और 34 म्यूजिशियंस के सम्मान में इस अनोखे डूडल को बनाया है.
सजे-धजे ऊंटों की यह टुकड़ी सबसे पहले 1976 में पहली बार नजर आई थी. इसके पहले सेना की एक ऐसी ही टुकड़ी 1950 से परेड में हिस्सा लेती आ रही थी. BSF की ऊंटों की यह टुकड़ी बीकानेट रॉयल कैमल फोर्स का हिस्सा है जिसे ‘गंगा रिसाला’ के नाम से भी जाना जाता है. यह टुकड़ी राजस्थान के जैसलमेर में रहती है. हर साल 1 दिसंबर को BSF दिवस और इसके बाद 26 जनवरी को होने वाली रिपब्लिक डे परेड के लिए यह टुकड़ी नवंबर में दिल्ली आती है.
पिछले वर्ष 2015 में 66वें गणतंत्र दिवस पर भी गूगल ने इसी तरह डूडल बनाकर शभकामनाएं दी थीं.वी एन आई