लखनऊ, 18 दिसंबर, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरु हो रहा है। वहीं इस सत्र में मुख्य विपक्षी दल सपा, बसपा और कांग्रेस योगी सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रहा है।
बीते सोमवार को इन तमाम दलों ने अपने-अपने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई थी, जिसमे इस बात पर चर्चा की गई है सदन में पार्टी की क्या रणनीति रहेगी। विपक्षी दलों के नेता कानून व्यवस्था, गन्ना मूल्य सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं। एक तरफ जहां विपक्ष सरकार को घेरेगा तो दूसरी तरफ सरकार के लिए अनुपूरक बजट पास कराने की जिम्मेदारी होगी, जिसे 19 दिसंबर को पेश किया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!