नई दिल्ली, 24 जनवरी (वीएनआई)| भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) विधेयक 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज मंजूरी दे दी, जिससे इस संस्था को पूर्ण स्वायत्ता मिल गई है।
इस विधेयक के तहत आईआईएम को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान घोषित किए जाएंगे और उन्हें वैधानिक शक्तियां प्रदान की जाएंगी। इस विधेयक के तहत आईआईएम अब विद्यार्थियों को डिप्लोमा के बजाए डिग्री प्रदान कर सकेंगे।