नई दिल्ली, 24 मई (वीएनआई)| भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज पूर्वी अफ्रीकी देश इरीट्रिया की सरकार और लोगों को 26वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इरीट्रिया ने 24 मई, 1991 को इथोपियाई सैन्य शासन से स्वतंत्रता हासिल की थी।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने इरीट्रिया के अपने समकक्ष प्रिसाइअस अफवेर्की को भेजे संदेश में कहा, इरीट्रिया की स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के मौके पर मैं महामहिम और इरीट्रिया के मित्रवत लोगों को गर्मजोशी के साथ से शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।
राष्ट्रपति के मुताबिक, भारत और इरीट्रिया के बीच परंपरागत रूप से मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे लोगों के पारस्परिक लाभ के लिए आने वाले सालों में हमारे द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे। राष्ट्रपति ने कहा, अपने अच्छे स्वास्थ्य और इरीट्रिया के लोगों की प्रगति तथा समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।