नई दिल्ली, 04 सितम्बर, (वीएनआई) अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने असम एनआरसी पर छिड़े विवाद को लेकर कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र नहीं है।
ओवैसी ने असम एनआरसी के मुद्दे पर राज्य के मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के एक ट्वीट के जवाब में कहा है कि भारत एक हिंदू राष्ट्र नहीं है और ना ही कभी बन पाएगा। ओवैसी ने कहा कि भारत को सभी भारतीयों की रक्षा करनी चाहिए, सिर्फ हिंदुओं की नहीं। इससे पहले ओवैसी ने असम एनआरसी सूची जारी होने पर कहा था कि उन्हें शक है कि नागरिक संशोधन विधेयक के माध्यम से बीजेपी एक बिल ला सकती है, जिसमें वो सभी गैर-मुस्लिमों को नागरिकता देने की कोशिश कर सकते हैं, जो फिर से समानता के अधिकार का उल्लंघन होगा।
गौरतलब है कि बीती 31 अगस्त को असम में एनआरसी की अंतिम लिस्ट जारी की गई थी। इस लिस्ट में 3.11 करोड़ लोगों को जगह दी गई है, जबकि असम में रहने वाले 19.06 लाख लोग इससे बाहर रखे गए हैं। वहीं एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी होते ही इसके विरोध में आवाजें भी उठनी शुरू हो गईं।
No comments found. Be a first comment here!