नई दिल्ली, 24 सितंबर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी के बाद बीते गुरुवार को अपने तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे है। इस बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ द्विपक्षीय बातचीत की।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियो के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं ये बैठक काफी अहम मानी जा रही, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया का लंबे वक्त से चीन के साथ विवाद चल रहा है। वाशिंगटन डीसी के होटल विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ हुई द्विपक्षीय बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद रहे। गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी अपने तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर के दौरान कई ग्लोबल लीडर से मुलाकात करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!